ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवान कपिल सिंह और उसके भाई को मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर बेरहमी से पीटने के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल कलेक्शन एजेंसी पर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही कंपनी का ठेका निरस्त करने व आगामी सभी टोल प्लाजा बिडिंग में भाग लेने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है।

ये था मामला
मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी क़तारें होने के कारण सेना के जवान कपिल सिंह ने टोल कर्मियों से जल्दी निकालने की अपील की, लेकिन टोल कर्मियों ने उनकी बात को अनदेखा कर दिया। फौजी कपिल सिंह ने टोलकर्मियों से बार बार कहने से विवाद शुरू हो गया, जिसके चलते टोलकर्मियों ने फौजी कपिल सिंह और उसके भाई शिवम की बेरहमी से पिटाई कर दी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हुए और टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की

यह मामला जब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए टोल कलेक्शन एजेंसी पर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही कंपनी का ठेका निरस्त करने व आगामी सभी टोल प्लाजा बिडिंग में भाग लेने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की तैयारी कर दी