
करनाल में एक महिला ने पुलिस कर्मी पर शादी का झाँसा दे कर रेप करने का आरोप लगाया है महिला की शिकायत पर थाना घरौंडा में पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब तीन महीने पहले पानीपत निवासी युवक वीरेंद्र से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, वीरेंद्र ने ख़ुद को पुलिस विभाग का हवलदार बताया और कहा कि उसकी ड्यूटी कैथल रोड थाना में है धीरे धीर दोनों में बढ़ने लगी, पीड़ित महिला ने बताया कि वह वीरेंद्र से दो से तीन बार होटल में मिली जहाँ उसने शादी का झाँसा दे कर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए
महिला ने बताया कि जब उसने अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया, जिससे वह आरोपी पुलिसकर्मी के पास गई और शादी की बात कही तो उसने शादी करने से मना कर दिया। महिला ने कहा कि अब उसका कोई सहारा नहीं है और वह मानसिक तौर पर परेशान है
मामले को ले कर घरौंदा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी