
अंबाला कैंट के सरकारी अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई, मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 20 सितंबर को वे मोहाली निवासी उषा रानी को प्रसव पीड़ा होने के चलते अंबाला कैंट स्थित सरकारी अस्पताल ले कर आए, लेकिन लंबे इंतज़ार के बाद भी वहां कोई डॉक्टर मौजूद नही था, इसी बीच महिला की तबीयत और बिगड़ने पर वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने ही उसकी डिलीवरी करवा दी
परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक कोई नर्सिंग ऑफिसर मौके पर नहीं आया, जिसके बाद अन्य स्टाफ को बुलाया गया, लेकिन महिला की स्थिति और बिगड़ गई थी
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि हस्पताल के स्टाफ ने बहाना बनाते हुए उषा को निजी अस्पताल में रेफेर कर दिया, जहाँ 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई, गुरुवार को परिजनों ने इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज को की, जिसके बाद अनिल विज ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं