तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली की रानी वाली 33 वर्षीय महिला ने 22 महीनों में 300 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तिरुचिरापल्ली के कटटूर की रहने वाली सेल्वा ब्रिन्धा ने स्थानीय महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 के बीच 300 लीटर ब्रैस्ट मिल्क दान किया। दो बच्चों की माँ सेल्वा ब्रिन्धा ने बताया कि उनके दान किये हुए ब्रैस्ट मिल्क से हजारों बच्चों की जान बची है, सेल्वा ब्रिन्धा के इस कार्य के लिए इंडिया बुक्स ऑफ रिकार्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज किया गया है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सेल्वा ने बताया कि मैंने 300 लीटर स्तन दूध दान किया है, भारत मे किसी भी महिला द्वारा सबसे अधिक मात्रा में स्तन दूध दान करने के लिए मुझे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स व एशिया बुक्स ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है