
महिला कलाकार को फ़िल्मों में काम दिलाने का झाँसा दे कर दुष्कर्म करने के आरोप में हरियाणवी कलाकार उत्तर कुमार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शालीमार गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने जुलाई माह में उत्तर कुमार के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया था
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि पाँच साल पहले उसकी मुलाकात उत्तर कुमार से हुई थी जिसके बाद उसने अपने ऑफिस व फ़ार्म हाउस में उसे बुला कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, महिला ने जब शादी और काम मांगने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया व उसके साथ गाली गलौज करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा।
मामले को ले कर पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही होता देख महिला ने 6 सितंबर को लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसके बाद डी सी पी ट्रांस हिंडन ने मामले की दोबारा जाँच शुरू करवाई, पुलिस का कहना है कि उत्तर कुमार से पूछताछ की जा रही है सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी