हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में 91 बैंक शाखाओं को संदिग्ध मानते हुए चिह्नित किया है। पुलिस को आशंका है कि इन शाखाओं से साइबर अपराधियों के म्यूल अकाउंट संचालित हो रहे हैं, जिनके जरिए बड़े पैमाने पर ठगी की रकम का लेन-देन किया जा रहा है। सबसे अधिक 26 शाखाएं गुरुग्राम और 24 शाखाएं नूंह जिले में पाई गई हैं।

पुलिस अब इन शाखाओं की चरणबद्ध तरीके से जांच, सत्यापन और कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीमों ने करनाल और यमुनानगर की कुछ शाखाओं पर छापेमारी भी की है। अधिकारियों के अनुसार, इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधी फर्जी लेन-देन, ठगी की रकम को छिपाने और आगे ट्रांसफर करने के लिए कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से ऐसे नेटवर्क पर जल्द ही शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।