पांच सौ रुपये किलो बिकने वाला मावा, मात्र 150 रुपये किलो के रेट में सप्लाई किया जाता था
हिसार, हरियाणा
त्यौहारों के मौके पर हरियाणा के हिसार में CM फ़्लाइंग ने 7 क्विंटल नकली मावे की खेप पकड़ी है। फ़्लाइंग ने हिसार के ढाणी श्यामलाल की गली नंबर तीन के एक मकान में छापामारी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर की नामी दुकानों में मिलने वाला मावा यहां से बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता था। पांच सौ रुपये किलो बिकने वाला मावा यहां से मात्र 150 रुपये किलो के रेट में सप्लाई किया जाता था, रक्षाबंधन के मौके पर भी यहां से भारी मात्रा में मावा सप्लाई किया गया था।

सीएम फ्लाइंग की हिसार रेंज की इंचार्ज ने बताया कि तीज के मौके पर मावा घेवर के लिए यहाँ से लगातार नकली मावा की सप्लाई की गई थी, शहर के बड़े-बड़े हलवाइयों ने भी यहां से मावा खरीदा था जो यहाँ से सस्ते रेट में मिल जाता था। उन्होंने बताया कि छापेमार कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को भी पकड़ा है जिसे गौदाम संबंधित कागज मांगे गए तो वह नही दिखा पाया, जिससे लगता है कि यह गौदाम अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

फ़ूड एंड सेफ्टी ऑफिसर डॉ पवन ने बताया कि सीएम फ्लाइंग ने उन्हें सूचना दी कि हिसार में नकली मावा तैयार किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने 4 अलग अलग सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिए। सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि मावे में कैसी मिलावट है, प्रथम दृष्टि में यह वेजिटेबल आयल से तैयार किया हुआ लग रहा है।