हरियाणा जेल विभाग की और से मार्च में डिपार्टमेंट के अधिकारियों के प्रोमोशन के लिए एक परीक्षा कि आयोजन किया गया था, जिसमे जेल सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट था असिस्टेंट डिप्टी सुपरिटेंडेंट शामिल हुए थे। जब परीक्षा का परिणाम आया तो सब हैरान रह गए क्योंकि यह परीक्षा मात्र दो प्रतिशत अधिकारी ही पास कर पाए, अर्थात् 98 प्रतिशत अधिकारी फेल हो गए

फाइनेंशियल रूल्स के पेपर में 41 अधिकारियों में से केवल एक ही पास हो पाया, वहीं प्रदेश की प्राइमरी भाषा हिंदी के पेपर में भी 32 अभ्यर्थियों में से केवल आधे ही पास हो पाए
जेल मैन्युअल के पेपर में 26 कर्मचारियों में से केवल 13 पास हुए, सबसे ख़राब रिजल्ट तो क्रिमिनल लॉ के पेपर का रहा जिसमे 24 में से 18 अधिकारी फेल हो गए। इन पेपर्स में फेल होने से प्रोमोशन, सैलरी में बढ़ोतरी आदि कामों में रुकावट आ सकती है रिजल्ट को ले कर कुछ अधिकारियों का कहना है कि काम करते हुए पेपर्स की तैयारी करना मुश्किल होता है।