“दो हजार के नोट की तरह आगामी 30 सिंतबर तक 500 का नोट भी बंद हो जाएगा ?”, यह खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि 30 सितंबर 2025 तक, 500 रुपये का नोट एटीएम से निकलना बंद हो जाएगा ?, लेकिन सचाई कुछ और ही है।

मानसून सत्र के दौरान सरकार ने संसद में 500 रुपये के नोट को ले कर कहा कि जनता के लेनदेन की जरूरतों के हिसाब से नोटों की संख्या के चलन को निर्धारित किया जाएगा, अर्थात RBI यब सुनिश्चित करेगा कि सभी मूल्यवर्गों के नोटों की संख्या संतुलित रहे
दरअसल, RBI 500 रुपये के नोटों के चलन को संतुलित करना चाहती है इसलिए RBI ने सभी बैंकों को निर्देशित किया है कि 30 सितंबर तक 100 व 200 रुपये के नोटों की संख्या 75 प्रतिशत करे, साथ ही 31 मार्च 2026 तक यह संख्या 90 प्रतिशत तक कर दे। वहीं RBI का उद्देश्य 500 रुपये के नोट को बंद करना नही है बल्कि कम मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है।