• Home
  • Politics
  • आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Image

आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे, विधायक गुरप्रीत गोगी के घर में गोली चलने की आवाज आई जैसे ही उनकी पत्नी सुखचैन कौर कमरे में पहुंची तो वहां अपने पति गुरप्रीत गोगी को खून से लथपथ हालत में पाया। गोली गुरप्रीत गोगी के सिर में लगी थी। आनन फानन में उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली लगने या किसी ने उन पर गोली चलाई है इन कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है

जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली तो वह तुरंत डीएमसी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने गुरप्रीत बस्सी को मृत घोषित कर दिया। आम आदमी पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी परमवीर सिंह ने बताया कि विधायक गुरप्रीत बस्सी पूरा दिन अपने कार्यक्रमों में व्यस्त थे इसके बाद शाम को को अपने घर लौटे थे लेकिन देर रात उनको गोली लगने की सूचना मिली तो वह शब्द रह गए। गोगी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories