फरीदाबाद : हरियाणा के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा में भी अब क्रिकेट मैच शुरू कराये जाएंगे। राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL जैसे मैच होंगे। हरियाणा सरकार ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के रुके हुए काम को पूरा करने का निर्णय लिया है इस बार स्टेडियम का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पर करवाया जाएगा।

हरियाणा के केबिनेट मंत्री राजस्व और एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में IPL मैच होंगे। उन्होनें कहा कि इससे रोजगार तो पैदा होंगे ही। वहीं ये रेवेन्यू का भी जरिया। उन्होनें कहा कि PPP के तहत प्राइवेट एजेंसियों द्वार इसे बनवाया जाएगा। जिसमें इंटरनेशनल और IPL जैसे मैचों का आयोजन करवाया जाएगा। ये काम जल्द ही शुरू करेगा। इसका पूरा खाका सरकार तैयार कर रही है। इसी साल स्टेडियम का काम शुरू हो सकता है। बता दें कि 1981 में बना ये पुराना राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम करीब 20 एकड़ में फैला हुआ है। इस स्टेडियम करीब 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी। स्टेडियम बनने के बाद अब तक केवल 8 इंटरनेशनल मैच ही हो पाए हैं। लेकिन फिलहाल इस स्टेडियम की हालत जर्जर हो चुकी है। अब फरीदाबाद नगर निगम ने 135 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया था। वहीं सरकार ने 115 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। 2020 में इसका का बंद हो गया था, जो अब सुचारू रूप से चलेगा।