
सीनियर IPS अफसर पूरन कुमार के सुसाइड
‘केस में डीजीपी शञ्ुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंदर बिजारणिया सहित 14 अफसरों पर गुरुवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। चंडीगढ पुलिस की ओर से सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर फिर भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी।एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r) के तहत दर्ज की गई है।

इसमें खास बात ये है कि गुरुवार तक पूरन कुमार के परिवार की ओर से 15 अफसरों पर आरोप लगाए गए थे, जिनमें मुख्य सचिव अनुराग रस्तौगी का नाम भी शामिल था। मगर, अब जो रिपोर्ट दर्ज की गई है, उनमें डीजीपी सहित 14 के नाम शामिल किए गए है।
उधर, एफआईआर के बाद आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार ने पोस्टमॉंटम के लिए हामी भर दी है।परिवार की की ओर से कार्रवाई न होने तक पोस्टमॉर्टम न कराने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद सरकार को हाईलेवल मीटिंग बुलानी पड़ी और गुरुवार की रात को ही रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए। अब परिवार की अनुमति देने के
बाद आज (10 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।